प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली से मुलाकात की और उनके साथ राउंडटेबल मीटिंग की। बता दें कि ये 26 सालों से बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने मिस्र का दौरा किया है। इससे पहले साल 1997 में भारतीय पीएम ने यहां का दौरा किया था। बता दें कि पीएम मोदी, यहां के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा पहुंचे हैं।
पीएम का स्वागत
इससे पहले कैरो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए खुद मिस्र के प्रधानमंत्री खुद मौजूद थे। यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय समुदाय से मुलाकात
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। उन्होंने पीएम मोदी के इस दौरे पर खुशी जताई और मिस्र के साथ अच्छे संबंधों की कामना की।
जानिये उनका कार्यक्रम
पीएम मोदी रविवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से वार्ता करेंगे और दोनों प्रमुख देशों के बीच रणनीति भागीदारी को गति देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फिलस्तीन में सेवा करने वाले और शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है। इसके अलावा पीएम मोदी यहां दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.