केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अब से कुछ देर पहले इंदौर पहुंच गई है। स्मृति ईरानी यहां प्रबुद्धजनों के बीच केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देंगी। साथ ही पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (PPRC) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान को जारी करेंगी।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर में ही इंदौर पहुंचने वाली थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी फ्लाइट देर से इंदौर पहुंची। केंद्रीय मंत्री होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों से रूबरू होकर नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान की रिपोर्ट जारी करेगी। आपको बता दे कि PPRC द्वारा पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आए बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया है।
कार्यक्रम में PPRC के निर्देशक रिपोर्ट की PPT प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ईरानी महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन-पूजन कर सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.