शहडोल के पकरिया की 200 महिलाएं आजीविका मिशन के लखपति क्लब में शामिल

शहडोल। जिले के जिस गांव में प्रधानमंत्री का 27 जून को जाना प्रस्तावित है, वहां की ग्राम पंचायत पकरिया में 90 प्रतिशत आदिवासी महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं और इनमें से ही 200 आजीविका मिशन के स्वसहायत समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की राह पर हैं। ये महिला लखपति क्लब में शामिल हैं, यानी अपने दम पर ये महिलाएं विभिन्न गतिविधियों जैसे किराना दुकान,बकरी पालन आदि से साल भर में एक लाख रुपये शुद्ध आमदनी ले रही है। ग्राम पंचायत पकरिया की सरपंच सहित 14 पदों पर महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं।

ग्राम पंचायत पकरिया महिला सशक्तीकरण का एक आदर्श उदाहरण

20 सदस्यों वाली ग्राम पंचायत में एक सरपंच और 13 पंच चुनी गई हैं । वर्तमान ग्राम पंचायत पकरिया महिला सशक्तीकरण का एक आदर्श उदाहरण है। प्रधानमंत्री लालपुर में सभा करने के बाद बुढार जनपद पंचायत के पकरिया गांव पहुंचेगे। प्रधानमंत्री यहां जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों से व आजीविका मिशन से संचालित समूहों की लखपति बहनों से संवाद करेंगे। पकरिया गांव की आबादी 5000 है,जिसमें सर्वाधिक 4700 जनजातीय वर्ग के हैं । इस ग्राम पंचायत में जल्दीटोला, समदाटोला, सरकारी टोला आते हैं।

20 वार्ड हैं, जिसमें 13 पंच पदों पर महिलाएं काबिज

गांव में मतदाताओं की संख्या 2250 है। पकरिया ग्राम पंचायत में 20 वार्ड आते हैं, जिसमें से 13 पंच पदों पर महिलाएं काबिज हैं। पकरिया ग्राम पंचायत के समदा टोला और सरकारी टोला में रहने वाली 442 महिलाएं आजीविका मिशन के साथ जुड़कर चौका बर्तन के साथ स्वराेजगार भी कर रही हैं। ग्राम पंचायत में 29 समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों के साथ मिलकर काम करने वाली 200 महिलाएं लखपति बन गई हैं।

27 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे संवाद

जिलें के लालपुर हवाई पट्टी मैदान में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। पकरिया के जल्दी टोला में आदिवासी परिवेश में जन जातीय समुदाय के साथ कोदो कुटकी सहित अन्य आदिवासी व्यंजन के साथ संवाद करेंगे। पीएम के आने कों लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। पीएम की सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक आइपीएस अधिकरी तौनात किये जाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में राज्य के अलावा केंद्र के भी आइपीएस अधिकारी शहडोल पहुंचेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी ,आइबी के अधिकारी कमान संभाले हैं। इसके साथ एमपी पुलिस के 3 हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से शहड़ोल कलेक्टर वन्दना वैद्य ने ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबद्ध लगाया है इसके साथ ही लालपुर पकरिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

पकरिया ग्राम पंचायत में महिलाओं का नेतृत्व सर्वाधिक

शहडोल के जनपद पंचायत बुढ़ार सीइओ मुद्रिका सिंह का कहना है कि पकरिया ग्राम पंचायत में महिलाओं का नेतृत्व सर्वाधिक हैं।महिला सशक्तीकरण का आर्दश उदाहरण कह सकते हैं। आजीविक मिशन के स्वसहायता समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। यहां की आदिवासी महिलाएं मिसाल तो कायम की हैं,जिसमें सरकार की योजनाओं का बड़ा सहयोग है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.