मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी..आज और कल होगी मध्यम बारिश

आईएमडी ने 23 जून से 25 जून तक मध्यम बारिश यानी की ग्रीन अलर्ट की भविष्यवाणी की है, जिसके बाद बारिश तेज हो जाएगी (Mumbai rains)। शुक्रवार को शहर के कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बारिश प्री-मानसून बारिश थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा की 26 जून और 27 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार रात से ही मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही हैं। मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। इस बार मॉनसून ने देर से मुंबई में दस्तक दी है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही 26 और 27 जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.