वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वन टीम का ऐलान कर दिया गया है। इन दोनों की फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है। 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी। इसमें रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे को टीम उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं वनडे टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।
टेस्ट टीम
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं। टीम से कुछ खिलाड़ियों बाहर किया गया है, जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम ने केएस भरत पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को शामिल किया गया है. वहीं टीम के सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया गया है। गंदबाजी में नवदीप सैनी की एक बार फिर वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया, पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
वन डे टीम
वन डे टीम में भी कुछ बदलाव किये गये हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया है। मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, नवदीप सैनी और ईशान किशन को मौका दिया है। किशन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ईशान को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में चुना गया है। वहीं बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर फिर से भरोसा जताया है औऱ उन्हें वनडे टीम में शामिल किया है। लेकिन ईशान किशन के होते हुए उन्हें कितना मौका मिलेगा, ये कहना मुश्किल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.