सिवनी। भोजन की तलाश जंगली जानवरों को रिहायसी इलाकों तक पहंच रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 92 किलोमीटर दूर धूमा थाना अंतर्गत सिल्पनी गांव में सामने आया है। यहां गुरूवार सुबह जंगल से भटकता हुआ भोजन की तलाश में गांव के करीब पहुंचा वयस्क भालू खेत पर स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया लेकिन लोगों के डर से वह दिन भर पेड़ पर ही चढ़ा रहा।
पेड़ से उतारने लोगों ने फेंके पत्थर
जानकारी के मुताबिक गांव के करीब पहुंचे भालू को पेड़ पर देखकर आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ लोगों ने भालू को पेड़ से उतारने के लिए उस पर पत्थर भी फेंक इसके बावजूद भालू नीचे नहीं उतरा। सूचना पर धूमा पुलिस बल व और वन परिक्षेत्र धूमा का अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस व वन अधिकारियों की समझाइश के बाद जिस पेड़ पर भालू चढ़ा था वहां से ग्रामीणों का हुजूम हटाया गया। इसके बाद भालू को उतारने नगर परिषद लखनादौन का फायर बिग्रेड बुलाकर उस पर पानी की बौछार भी की गई, लेकिन इसके बावजूद भालू पेड़ से उतरने तैयार नहीं हुआ। वन अधिकारियों का कहना है कि संभवत: ग्रामीणों की भीड़ से घबराकर पेड़ पर चढ़ा वयस्क भालू रात का अंधेरा होते ही जंगल लौट जाएगा, जैसा कि अंत में हो गया।
सुरक्षा में तैनात वन अमला
शेड्यूल-1 में शामिल संरक्षित वन्यप्राणी भालू की सुरक्षा को देखते हुए दिन भर मौके पर वन अमला डटा रहा। वन अधिकारियों के मुताबिक महुआ की गुली को भालू बहुत चाव से खाता है। संभवत: महुआ की गुली की तलाश में भालू गांव के करीब पहुंच गया, जिसे देखकर सिल्पनी गांव के ग्रामीणों ने भालू को भगाने का प्रयास किया, लेकिन भालू पेड़ पर कई फिट ऊचाई पर चढ़ने के बाद काफी प्रयासों के बावजूद नहीं उतरा। भालू की मौजूदगी दिन भर ग्रामीणों के बीच कोलाहल का विषय बनी रही। मौके पर पहुंचकर पुलिस व वन अमले ने स्थानीय आदिवासी नेताओं की मदद से ग्रामीणों को भालू से दूर हटाकर उसे सुरक्षित किया। इसके बाद भालू को वापस जंगल भगाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत की गई, लेकिन भालू टस से मस नहीं हुआ। दमकल बुलाकर भालू पर पानी की बौछार की गई, लेकिन सब बेअसर साबित हुआ।
अंधेरा होते ही पेड़ से उतरकर जंगल लौटा
वन विभाग लखनादौन अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सिंह ने नईदुनिया को बताया कि रात करीब 8 बजे अंधेरा होने पर वयस्क भालू पेड़ से नीचे उतरकर वापस जंगल लौट गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.