इंदौर: दौर शहर में विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम 23 जून को आयोजित किए जाएंगे। इसमें फतेहपुरिया समाज का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा पर जाएगा इस्कान मंदिर द्वारा मनुहार यात्रा निकाली जाएगी। गुप्त नवरात्र में अन्नपूर्णा माता मंदिर में फलों से शृंगार किया जाएगा, वहीं श्रीविद्याधाम आश्रम स्थित मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। साथ ही तीन दिनी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन होगा।
– एरोड्रम रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आषाढ़ मास गुप्त नवरात्र के दौरान गृह शांति हवन, सग्रहमख हवन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान होंगे। नवरात्र में प्रतिदिन सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक गृहशांति एवं सग्रहमख हवन तथा सुबह-शाम दुर्गा सप्तशती पाठ जैसे अनुष्ठान भी होंगे।
– आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र के उपलक्ष्य में नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा लोक पर प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा, मां काली एवं मां सरस्वती को सुबह 10.30 बजे फलों एवं अन्य व्यंजनों का भोग लगेगा। भोग का वितरण शहर के वृद्धाश्रम, अनाथालयों एवं निःशक्तजनों की संस्थाओं में भी किया जाएगा। नवरात्र के दौरान केले, मौसंबी, आम, चीकू, हलवा, नुक्ति, खीरान आदि प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। मंदिर पर प्रतिदिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ से मां की आराधना का क्रम नवमी तक जारी रहेगा।
– तीन दिनी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सुदामा नगर जैन मंदिर में आचार्य विहर्ष सागर महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन भाग लेंगे। प्रवचन 23 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से होंगे। इसमें संतों के प्रवचन सहित विभिन्न विधान होंगे।
– फतेहपुरिया समाज के 85 समाजजन मथुरा-वृंदावन एवं बृज क्षेत्र की तीर्थ यात्रा पर शाम 5 बजे रवाना होंगे। इसके बाद सभी श्रद्धालु 24 जून को पहले दिन बांके बिहारी मंदिर, इस्कान मंदिर तथा प्रेम मंदिर के दर्शन–पूजन करेंगे। दूसरे दिन जतीपुरा पहुंचकर मुखारविंद का दुग्धाभिषेक एवं वस्त्र श्रृंगार कर गोवर्धन परिक्रमा के बाद बरसाना एवं नंदगांव के लिए प्रस्थित होंगे। तीसरे दिन मथुरा आकर कृष्ण जन्म स्थली एवं द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद यमुनाजी के चुनरी मनोरथ में भाग लेकर 27 जून को इंदौर लौट आएंगे।
– अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) की 25 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण देने के लिए शाम 5 बजे मनुहार यात्रा निकाली जाएगी।। यात्रा खालसा स्टेडियम से प्रारंभ होकर महेश नगर, अंतिम चौराहा, बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए, गोपाल मंदिर पहुंचेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.