राष्ट्र चंडिका,मंडला। जिले में ऐसा को अवैध कारोबार नही चल रहा है जो स्थानीय पुलिस को न पता हो बल्कि उनसे बिना अनुमति के तो कोई एक कदम भी चल नही सकता चाहे वह अनुमति लिखित हो या मौखिक हाँ कुछ कार्यों की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लिखित अनुमति नहीं दे सकती पर उन्हें कही अपना निजी स्वार्थ दिखाई पड़ा तो मौखिक अनुमति प्रदान कर देती है इस मौखिक अनुमति से जिले में आज वह अबैध कारोबार चल रहा है जो नही चलना चाहिए बल्कि पुलिस विभाग को इसे रोकना चाहिए रोकना तो छोड़ कुछ अबैध कार्यो में थाना चौकी की के आजु बाजू ही चल रहे पर लोगो को सब पता है और बेचारी पुलिस को नही पता कि रेत किस नदी से निकल रहा और कौन निकाल रहा है गांजा कहाँ बिक रहा और कौन बेच रहा है और सट्टा आज कहा नही चल रहा और कितने घर बर्बाद हो रहे है ये केवल पुलिस के आला अधिकारी कर्मचारी को छोड़ सब को पता है किस सट्टा कौन लिख रहा है कौन खाई बाज है और अब समय के हिसाब से सट्टा तो आधुनिक हो चुका है पेन कागज़ के जमाना तो गया अब सब मोबाइल से चल रहा है और आज भी कस्बों में पेन कागज़ो से खुलेआम काउन्टर लगा कर लिखा जा रहा है सुबह होते ही अधिकतर लोगों को काम मिल गया है कि आज क्या बनेगा ओपन क्या आयेगी चार्ट लेकर गुना भाग करते चोक चौबारे में देखे जा सकते है।
सट्टा का अवैध कारोबार चरम पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेष के मंडला नगर में बस स्टैंड बिंझिया नेहरू स्मारक पड़ाव बुधवारी बाजार में और जिले के विकास खण्डो के ग्राम भुआ बिछिया, घुटास, सिझोरा, ओरई निवास, नारायणगंज, घुघरी, और तहसील नैनपुर के ग्राम डिठोरी और पाठासिहोरा में सट्टा का अवैध कारोबार काफी लंबे समय से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि पाठासिहोरा में तो स्कूल के समीप स्थित बांस के घने जंगलों में स्थित सटोरिया अपना अवैध कारोबार संचालित कर रहा है। इसी तरह डिठोरी में मुख्य मार्ग के किनारे ही सटोरिया दुकान बनाकर अवैध कारोबार चला रहा है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सट्टा का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है और शासन प्रषासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। जनापेक्षा है सट्टा का अवैध कारोबार तत्काल बंद किया जावे।