पर्यावरण की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

प्लांट प्रबंधन मना रहा पर्यावरण दिवस राख से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
-वतन ठाकुर-
राष्ट्र चंडिका,घंसौर-सिवनी जिला के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने व कलकुही ग्राम के समीप आज कल सुबह लगभग 10:30 बजे डस्ट (राख) से  ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गये प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावर प्लांट से डस्ट भरकर जबलपुर ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कलकुही ग्राम के पास पलट गया। जहां ड्राइवर और कंडक्टर डस्ट के नीचे दब गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी और क्रेन की मदद से दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। साथ ही 108 वाहन में स्थान लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया घटना क जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची घंसौर पुलिस की ओर से पूरे घटना की जांच की जा रही है और लोगो से पूछताछ की जा रही  है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। वहीं घायलों के संबंध में जानकारी भी जुटाई जा रही है।पावर प्लांट द्वारा लगातार प्रशासन की आँख में धूल झोंककर खुले ट्रकों से राख का परिवहन करता है जिससे न केवल पर्यावरण बल्कि जल जंगल और जमीन सबको बेहद ही नुकसान हो रहा है जबकी पावर प्लांट के जिम्मेदार पद पर बैठ अधिकारी मुकुंद सिंह द्वारा लगातार विभिन्न मंचों से राख निष्पादन को लेकर रटी रटाई कहानियां सुनी जाती है  इलाके के गरीब आदिवासी परिवारों के हवाले उच्चाधिकारियों से निवेदन करता है कि पावर प्लांट द्वारा की जा रही घोर लापरवाहियों पर ध्यान देकर कड़ा ऐक्शन लें ताकि इलाके के जल , जंगल, और पर्यावरण को संजोया जा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.