बालाघाट। केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को बालाघाट से ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। वह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बुधवार को पुलिस ने गृहमंत्री के कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट जारी किया। गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम सात बजे यानी नौ घंटे तक शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वहीं, प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में गुरुवार को एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का सख्त पहरा रहेगा और ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी रहेगी।
पानी पाउच की दो हजार बोरियां रखवाईं
उत्कृष्ट मैदान में जनसभा के लिए तीन विशाल डोम बनाए गए हैं। जिले में भीषण गर्मी व उमस को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को पानी पाउच की दो हजार बोरियां ;एक बोरी में 150 पाउचद्ध रखवाई गई। इसके लिए चार बड़े वाहनों में पानी पाउच की बोरियाें की व्यवस्था की गई है। बुधवार को बालाघाट सहित आधा दर्जन जिलों के पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठों द्वारा दिशा.निर्देश दिए गए।
शहर में प्रवेश-निकासी का ऐसा रहेगा रूट
- वारासिवनी/लालबर्रा से बालाघाट, बैहर या गोंदिया जाने वाले वाहन डेंजर रोड होते हुए गोंदिया रोड पहुंचेंगे।
- बैहर जाने वाले मार्ग कोसमी तिराहा से बायपास रोड होते हुए बैहर रोड पहुंचेंगे।
- गोंदिया से बालाघाट होते हुए वारासिवनी/लालबर्रा जाने वाले वाहन डेंजर रोड का इस्तेमाल करेंगे।
- बैहर से बालाघाट/वारासिवनी/लालबर्रा जाने वाले वाहन संविधान चौक से कोसमी, गोंगलई, गायखुरी होकर गुजरेंगे।
- गुरुवार को दोपहर 12 से रात 9 बजे तक भारी वाहनाें का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
गुरुवार को ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- भटेरा से कार्यक्रम स्थल जाने वाले वाहन अवंतीबाई चौक पर खाली करेंगे और कृष्णा डेयरी रोड से मैदान पहुंचेंगे।
- भरवेली की ओर से आने वाले संविधान चौक, कोसमी, नवेगांव, गोंगलई होकर पालिटेक्निक कालेज में वाहन पार्क करेंगे।
- गोंदिया से आने वाले वाहन गोंगलई होकर पालिटेक्निक कालेज में बनी पार्किंग में खड़े होंगे।
- वारासिवनी की तरफ से आने वाले वाहन विधायक बंगला के पासए रेंजर कालेज में बनी पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
- स्थानीय लोगों के वाहनाें की पार्किंग इतवारी बाजार मैदान, सरस्वती स्कूल के पीछे बने मैदान में होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.