दो बंदरों का आतंक कई लोगों को किया घायल ड्रोन की मदद ली एक बंदर को पकड़ा गया

 राजगढ़। शहर में दो बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। इन बंदरों ने कई लोगों को घायल भी कर दिया है। हालत यह है कि इन दो बंदरों के सामने फ‍िलहाल जिला प्रशासन, वन विभाग व नगर पालिका का अमला पूरी तरह से लाचार नजर आया है। पूरा महकमा मिलकर भी राजगढ़ शहरवासियों को बंदरों से निजात दिलाने में पिछले 20 दिनों से नाकाम रहा है । देर शाम एक बंदर को पकड़ ल‍िया गया।

बुधवार को उज्जैन से वाइल्ड एनिमल टीम को बुलाया गया तो उधर वन विभाग ने पूरे जिले से अमले को बुलाया। शहर में 14 पाइंटों करीब 40 लोगों की टीम को बंदर पकड़ने के लिए तैनात की गई थी। देर शाम तक पता नहीं लगने पर ड्रोन की मदद ली गई।

शहर में पिछले 20 दिन से दो बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। उन्होंने कई नागरिकों, महिलाओं व बच्चों को काटकर घायल कर दिया। कई क्षेत्रों में नागरिकों ने घरों से निकला तक बंद कर दिया था।

बंदरों से निजात दिलाने के लिए स्थानीय रहवासियों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो 16 जून को कलेक्टर हर्ष दीक्षि‍त को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बंदर पकड़ने वाले को 21 हजार रुपये देने का एलान भी किया, लेकिन निजात नहीं मिली। जब बुधवार को फिर से कुछ लोगों को बंदरों ने काटा तो रहवासियों ने फिर इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन से गुहार लगाई। इसके बाद बुधवार को उज्जैन से वाइल्ड एनिमल टीम राजगढ़ पहुंची।

साथ ही वन विभाग ने पूरे जिले से करीब 30 कर्मचारियों को राजगढ़ बुलाते हुए बंदरों को पकड़ने के लिए डयूटी लगाई। शाम तक बंदर नहीं मिलने पर ड्रोन कैमरे को उड़ाकर बंदरों की तलाश शुरू की गई थी। सुबह 5 बजे से फिर सर्च आपरेशन चलाते हुए बंदर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

14 स्थानों पर लगाए कर्मचारियों को

शाम होते-होते वन विभाग व उज्जैन से आए करीब 40 कर्मचारी बंदर पकड़ने के लिए मैदान में नजर आए। उन्हाेंने शहर में पीटी कंपनी, नागर, मोहल्ला, एसपी कार्यालय के पीछे, पशु चिकित्सालय, पारायण चौक, शंकर कालोनी, उदभव नगर सहित पूरे शहर में 14 टीमों को तैनात किया।

टीम अपने साथ जाल, पिंजरा व गन लेकर आई

बंदरों से नागरिक इस तरह से परेशान हो गए थे कि वह अपने स्तर पर ही उससे निजात पाने के लिए तैयार हो गए थे। इसके बाद उज्जैन से टीम को बुलाया गया। टीम अपने साथ पिंजरा, रस्सी का जाल व बंदरों को बेहोश करने के लिए गन साथ लेकर आई।

इनका कहना है

उज्जैन से एक टीमआ चुकी है। पूरे जिले से हमारे भी करीब 30 लोगों को बुलाया है। सभी लोग 14 पाइंटों पर लगाए गए हैं। उज्जैन की टीम अपने साथ जरूरी सामग्री लेकर आई है। पकड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। यदि देर शाम तक नहीं पकड़ाए तो सुबह से फिर सर्च आपरेशन चलाएंगे।

राजीव दुबे, एसडीओ वन विभाग राजगढ़

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.