आष्टा अभिभाषक संघ चुनाव में कृपालसिंह ठाकुर 30 मतों से जीतकर अध्यक्ष

। मंगलवार को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक आष्टा अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ, दोपहर 3.30 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई और उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी एमपी शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कृपाल सिंह ठाकुर ने 87 मत प्राप्त कर 30 मतों से विजयी हुए। अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के चुनाव में किसी मतदाता ने दोनों प्रत्याशियों को वोट दे दिया था जिसके कारण 11 मत निरस्त किया गया कुल 145 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मंगलवार 20 जून को 136 अभिभाषकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं मतदान के एक दिन पूर्व नौ अभिभाषकों ने अपने मताधिकार का डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाले थे। उपाध्यक्ष पद पर लखनलाल खंडारे, सचिव पद पर कुलदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह मकवाणा विजयी रहे।

निर्वाचन अधिकारी एमपी शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी कुलदीप ठाकुर व जितेंद्र पटेल ने बताया कि सह सचिव, ग्रंथपाल व कार्यकारिणी के पांच सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी पदों पर सीधा मुकाबला हुआ था। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वर्तमान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष तेजसिंह भाटी को 57 वोट मिले व कृपालसिंह ठाकुर को 87 वोट मिले। एक वोट निरस्त किया गया। अभिभाषक संघ के 145 सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग कर शत प्रतिशत मतदान किया। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार परमार को 53 वोट तथा लखनलाल खंडारे को 92 वोट मिले। सचिव पद पर कुलदीप शर्मा को 75 तथा सीताराम परमार को 70 वोट मिले। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह मकवाणा को 87 वोट तथा सुनील कनेरिया को 57 वोट मिले। एक वोट निरस्त हुआ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.