भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांधकर पीटा मतांतरण का बनाया दबाव

भोपाल। भोपाल के तमाम इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, उसमें एक युवक को श्वान बनाकर उनके गले में पट्टा डालकर उसे घुटनों पर बिठाकर धमकाया जा रहा है, वीडियो बनाते समय बार बार कह रहा है कि कुत्ता बन, वह अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है। इस दौरान युवक के गले में पट्टा डला हुआ है। वह अपनी मां की कसम खा रहा है। पीडित ने थाने में कहा कि आरोपितों ने उसे मतांतरण करने का दबाव बना रहे थे। पीडित के भाई ने भी मीडया के सामने कहा कि आरोप‍ितों के कारण ही हमने अपना घर सस्‍ते में बेच दिया था। पु‍लिस ने इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया। इसमें से तीन को हिरासत में ल‍िया गया है।

पूरा वीडियो देखने के बाद ऐसा जान पड़ता है कि वह मसला इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की गई किसी स्टेट्स स्टोरी को लेकर र्है।हालांकि अभी इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है,लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश में लगी हुई है। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद उस पर गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त् से जानकारी मांग ली है। नवदुनिया इस पूरे वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है।

फोटोग्राफर है युवक

नवदुनिया ने जब इस वीडियो के बारे में अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो वह इंद्रा विहार कालोनी पंचवटी कालोनी में रहने वाले एक युवक का है। जो फोटो ग्राफी का काम करता है। यह वीडियो नौ जून को टीलाजमालपुरा में ही बनाया गया है। युवक से जुड़े दोस्तों का कहना है कि वह कई टीलाजमालपुरा थाने में उसकी शिकायत करने गया था, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी, उसे थाने के लोग गौतम नगर थाने भेज देते थे और गौतम नगर वाले बोला करता था। पुलिस ने इस मामले में अब उस युवक की पड़ताल करना शुरू कर दिया है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद इस पूरे मामले में पुलिस की पड़ताल शुरू हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.