एक ऐसी अनोखी गाय है जो इलाक़े की हर शव यात्रा में..

राष्ट्र चंडिका, सिवनी।  सिवनी में एक ऐसी अनोखी गाय है जो इलाक़े की हर शव यात्रा में शामिल होती है, बीते दो सालों से ये सिलसिला लगतार जारी है। सिवनी के डूंडासिवनी इलाक़े में जैसे ही कोई शवयात्रा श्मशान की ओर जा रही होती है तो पास में ही रहने वाली गाय शवयात्रा में शामिल हो जाती है, शवयात्रा के साथ-साथ श्मशान तक जाती है और पूरे संस्कार के दौरान शव के पास ही खड़ी रहती है, जब शवदाह के बाद लोग वापस लौटते हैं तो उनके साथ-साथ चलकर वापस लौट जाती है। स्थानीय निवासी और पेशे से डेंटिस्ट डॉ संदीप उपाध्याय बताते हैं कि वो कोविड के वक़्त से ही देख रहे हैं, हर एक शव यात्रा में ये गाय शामिल होती है, अंतिम संस्कार के पूरे वक़्त खड़े रहती है और फिर सबके साथ ही लौट जाती है, इसी इलाक़े में रहने वाले आशीष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जैसे ही शवयात्रा आती है वो चलते हुए आगे-आगे आती है, पूरे समय शव के आसपास रहती है और जब लोग जाते हैं तो आगे-आगे लौट जाती है। गाय के मालिक रमेश ढीमर बताते हैं कि उनकी गाय बीते दो सालों से लगातार ऐसा ही कर रही है। इस गाय की कहानी सुनने के बाद लोगों में गाय को लेकर उत्सुकता इस हद तक बनी हुई है कि कुछ लोग सिर्फ़ गाय के बर्ताव को देखने ही श्मशान आ जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.