एटीएम कार्ड मशीन में गिर जाए सामने लिखा है हेल्पलाइन नंबर तो पहले जांच लें यह ठगों की चाल हाे सकती है

ग्वालियर। आप किसी एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए गए हैं। आपका एटीएम कार्ड अचानक स्वैप करते ही मशीन के अंदर गिर जाए, सामने आपकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर लिखा है- लेकिन यहां सावधान हो जाएं। उस हेल्पलाइन नंबर पर सीधे विश्वास न करें, यह ठगों की चाल हो सकती है आपको फंसाने की। जी, हां- बिलकुल यही हो रहा है शहर में। शहर में एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो इस तरह अपना नंबर हेल्पलाइन नंबर की जगह लिखकर लोगों को फंसा रही है, उनके साथ ठगी कर रही है। इस तरह की एक नहीं बल्कि आधा दर्जन वारदात पिछले कुछ दिनों में हो चुकी हैं। इस तरह की वारदातों को रोकने में पुलिस भी नाकाम है, हद तो तब हो गई, जब अब पुलिस ऐसे मामलों में फरियादियों को सिर्फ आवेदन लेकर चलता कर रही है। हाल ही में महाराजपुरा के रहने वाले बुजुर्ग परमाल सिंह भदौरिया के साथ इस तरह की घटना हुई है। इनकी एफआइआर तक नहीं लिखी जा रही। पढ़िए आखिर किस तरह ठगी करती है यह गैंग, कैसे आम लोगों को फंसाती है।

ठगी का तरीका

यह गैंग एटीएम मशीन का कार्ड स्वैप करने वाला स्लाट ढीला कर देती है। जैसे ही कोई व्यक्ति इसके अंदर कार्ड लगाता है तो स्क्रू खुल जाता है। कार्ड मशीन के अंदर गिर जाता है। यह लाेग एक और शातिर तरीका अपनाते हैं। यह लोग हेल्पलाइन नंबर की जगह अपना नंबर लिख देते हैं। जैसे ही कोई कार्ड के लिए इस नंबर पर काल करता है, उससे बैंक खाता सहित अन्य जानकारी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद उसका खाता साफ कर देते हैं।

एक गैंग पकड़ी गई थी

गोला का मंदिर इलाके में इस तरह से लोगों को ठगने वाली एक गैंग कुछ समय पहले पकड़ी गई थी। इस गैंग ने ग्वालियर के अलावा मुरैना में भी इस तरह ठगी की वारदात की थी।

इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को पड़ताल में लगाया है। टीमें इस पर काम कर रही है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे। एडवायजरी भी जारी की है।

राजेश कुमार चंदेल, एसएसपी, ग्‍वालियर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.