कचरा फेंकने की बात पर निगमकर्मियों ने तीन युवकों को बेरहमी से पीटा

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कचरा फेंकने की बात पर रविवार रात नगर निगम के कर्मचारियों ने तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जब युवकों को बचाने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा तो उससे भी बदतमीजी की गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पटेल ब्रिज के पास सड़क पर कचरा फेंकने की बात को लेकर निगमकर्मी और युवकों के बीच विवाद हो गया। निगमकर्मी युवकों से कचरा फेंकने पर जुर्माना मांग रहे थे, लेकिन तीनों युवक जुर्माना देने से मना कर रहे थे। इसी को लेकर बहस शुरू हुई। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने युवकों को बीच सड़क पर पटक-पटककर झाड़ू के डंडे से बेरहमी से पीटा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहां मौजूद लोगों ने घायल युवक दीपक जाट, सुनील यादव और मोनू को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं, जनसमें नगर निगम के कर्मचारी विवाद करते हुए नजर आते हैं।

निगमकर्मियों पर केस दर्ज

सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद निगमकर्मी संदीप रनवे, सीएसआइ आशीष लोधी, सुनील करोसिया व अजय के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर, निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.