धामनोद। महेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम कांकरिया में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से एक टायर फैक्ट्री में आग से काम कर रहे छह कर्मचारी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को धामनोद अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
घटना का कारण फैक्ट्री में काम करने के दौरान समय से पहले बायलर खुलना बताया जा रहा है। इससे कर्मचारी आग की चपेट में आग गए।
दरअसल, ग्राम कांकरिया में कई सालों से टायर फैक्ट्री संचालित हो रही है। प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह से कर्मचारियों ने पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया था।
करीब 10:30 बजे समय से पहले बायलर खोल देने से आग निकली और वहां काम कर रहे छह कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
सभी घायलों को तुरंत धामनोद के निजी अस्पतालों में लाया गया, किंतु निजी अस्पताल में भर्ती नहीं करने की वजह से सभी घायलों को सरकारी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। सूचना लगते ही महेश्वर तहसीलदार राकेश सस्तिया, थाना प्रभारी पंकज तिवारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।
ये कर्मचारी झुलसे
हादसे में कैलाश मांगीलाल आशापुर मनावर, नानूराम पुत्र मूत्रीया निवासी बढ़किया, भीम पुत्र कालू आशापुर मनावर, प्रकाश पुत्र रूमार बेकलिया पुरा, नब्बू पुत्र मोहन मक्छी व धरमराज पुत्र प्रताप राजस्थान घायल हुए हैं। सभी घायलों का धामनोद सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.