सीहोर। इंटरनेट मीडिया पर तीन दिन पहले एक वीडियों वायरल हुआ था, जिसमें थाना प्रभारी व एक महिला आरक्षक घूस लेते नजर आ रही थी। पूरे मामले को लेकर एसपी ने वीडियो के संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी व महिला आरक्षक को लाइट अटैच कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। वीडियो करीब डेढ़ साल पुरान बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंडी थाने के प्रभारी टीआई हरि सिंह परमार व महिला आरक्षक आरती राजपूत को एसपी मयंक अवस्थी ने इंटरनेट पर वायरल वीडियो के आधार पर निष्पक्ष जांच होने तक लाइन अटैच किया है। पूरे मामले की जांच एसडीओपी अर्चना अहीर को सौंपी गइ है। मालूम हो कि सीहोर जिले के मंडी थाने में पदस्थ उप निरीक्षक हरि सिंह परमार लंबे समय से मंडी थाने के प्रभारी टीआइ हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनका रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह एक व्यक्ति से पैसे टेबल पर रखवा रहे हैं और पैसे रखते ही उस पर टोपी रखते हुए महिला आरक्षक की तरफ इशारा करते हुए टोपी से पैसे खिसका देते हैं, जिससे आसपास भीड़ व अन्य पुलिसकर्मी होने के बावजूद बेखौफ होकर महिला आरक्षक उठाती हुई नजर आ रही है। हालांकि किस मामले में यह पैसे दिए गए और क्या बात हुई यह वायरल वीडियों में स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है।
मंडी थाना प्रभारी हरिसिंह मरमान का कहना है कि पुराना मामला है, जब एक पीड़ित मामला दर्ज कराने आया व गलियां लिखवान चाह रहा था, जिसको लेकर मैंने उससे महिला आरक्षक के चलते कहा कि पर्ची पर लिखकर देदो, जिसे मैंने आगे बढ़ाया था। यह पैसे लेने का मामला नहीं है। पूरे मामले को लेकर एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि मेरे संज्ञान में मंडी थाना प्रभारी हरिसिंह परमार व महिला आरक्षक का वीडियो सामने आया था, जो करीब डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन देखने में कुछ संदिग्ध लग रहा था, जिसको लेकर थाना प्रभारी व महिला आरक्षक दोनो काे निष्पक्ष जांच होने तक लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसडीओपी अर्चना अहीर कर रही है। मामला स्पष्ट होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.