रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया शंका पर ग्रामीण की कर दी पिटाई

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करहीकछार में अवैध रेत घाट चल रहा है। इसकी शिकायत पर तहसीलदार ने रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। इस पर रेत घाट चलाने वाले अपने बेटों के साथ मिलकर ग्रामीण पर टंगिया से हमला कर मारपीट की। मारपीट से घायल ग्रामीण ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम करही कछार में रहने वाले कलित राम पटेल चाय नाश्ता की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि गांव का यासीन खान गांव में अवैध रेत घाट चलाता है। बीते दिनों उसके रेत से भरे ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पकड़ लिया था। इसी बात को लेकर उसने गुरुवार की सुबह आठ बजे मोबाइल पर काल करके रेत घाट के संबंध में बात करने बुलाया। इस पर कलित ने रात को बात करने की बात कही।

रात को दुकान बंद करने के बाद वे अपने साथी राजाराम पटेल को लेकर रेत घाट रतखंडी पहुंचे। वहां पर पहले से सुरेश पटेल, निरतू पटेल मौजूद थे। वहां पर पहुंचते ही यासीन ने ट्रैक्टर को पकड़वाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसका विराेध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने बेटों सरफराज, शहनवाज और शहबाज को बुलवा लिया।

इसके बाद उसने बेटे के लाए टंगिया को लेकर कलित पर हमला कर दिया। हमले में कलित के चेहरे में चोट आई। इसके साथ ही उसके तीनों बेटों ने भी मारपीट की। वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। घायल ने इसकी शिकायत बेलगहना चौकी में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.