
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 41 वें मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है वहीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म होती नज़र आती है। पाकिस्तना टीम के प्रदर्शन को लेकर उसकी काफी आलोचना होती रही है। सिर्फ उनकी परफोर्मेंस को लेकर ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस और खाने-पीने को लेकर भी टीम जमकर ट्रोल हुई है।
पाकिस्तान टीम के लिए इस विश्व कप में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान टीम ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के बाद उसका विश्व कप जीतने का सपना लगभग टूट गया है। पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग में बांग्लादेश को काफी बड़े अंतर से हराना होगा।
मैच के समीकरण यह कहते हैं कि अगर पाकिस्तान 350 का स्कोर करता है तो उसे बांग्लादेश को 312 रनों से हराना होगा। दूसरा गणित यह कहता है कि अगर पाकिस्तान 400 का आंकड़ा छूता है तो उसे बांग्लादेश को 316 रन के विशाल स्कोर से हराना होगा। बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखते हुए यह लगता नहीं है कि इतना कम स्कोर बनाएगा। यानी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2019 से बाहर होना लगभग तय है। पाकिस्तान के इस स्थिति में आने पर सोशल मीडिया पर पाक टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।