हनुमान शोभायात्रा में उमड़े भक्त, निकलीं 20 झांकियां

हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में श्री गणेश भगवान, बाबा अमरनाथ, माता महाकाली, हनुमान सेना, अर्द्ध नगेश्वर, अष्टभुजी दुर्गा, बांके बिहारी, गणेश, पंचमुखी हनुमान, पार्वती आदि देवी-देवताओं से जुड़ी करीब 20 झांकियां शामिल थीं।

हनुमान जयंती महोत्सव के आठ दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री गणेश भगवान, बाबा अमरनाथ, माता महाकाली, हनुमान सेना, अर्द्ध नगेश्वर, अष्टभुजी दुर्गा, बांके बिहारी, गणेश, पंचमुखी हनुमान, पार्वती आदि देवी-देवताओं से जुड़ी करीब 20 झांकियां शामिल थीं।

मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने बताया कि इस बार केरल की झांकी के साथ मेरठ से भगवा यात्रा एवं काली स्वरूप की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। मीडिया प्रभारी राज सक्सेना ने बताया कि शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होकर पुन: श्री गिलहराज जी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रशांत समाधिया, विनोद महाराज, अमित झा, अमलेश अग्रवाल, कृष्ण चंद शर्मा, लोकेश गोयल, रवि गोस्वामी, अमित शर्मा, उमेश वार्ष्णेय, विक्की, प्रांजुल गर्ग, राहुल गोयल आदि शामिल रहे। संवाद

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.