पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी आए थे तो भी छिंदवाड़ा में फर्क नहीं पड़ा था, शाह से भी नहीं पड़ने वाला : कमल नाथ

भोपाल ।    सत्‍ताधारी भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने की पूरी कोशिश में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 25 मार्च को होने जा रहे छिंदवाड़ा दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि कमल नाथ आश्‍वस्‍त हैं कि शाह के दौरे से विधानसभा चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छिंदवाड़ा आए थे। उसके बाद भी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटें जीती थीं। अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कमल नाथ बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान मुंगावली से भाजपा से तीन बार विधायक रहे राव देशराज यादव के पुत्र यादवेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली। अभी वह जिला पंचायत सदस्य हैं। यादवेंद्र यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। उन्हें विभिन्न तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहां भाजपा के नेता कई तरह के अवैध कार्यों में लिप्त हैं। इस कारण अब भाजपा में रहने का कोई मतलब नहीं है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.