वाराणसी में कहीं कुएं से पानी निकालते दिखे लोग तो कहीं सड़क किए जाम, मचा हाहाकार

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते वाराणसी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। कई गांवों में बीस से तीस घंटों से आपूर्ति ठप है। पीने को पानी भी नहीं मिल रहा।

रविवार की सुबह होते ही लोगों का गुस्सा फूटा और लोग सड़कों पर आ गए।

भदैनी बिजली उपकेंद्र के सामने जनता ने चक्काजाम कर दिया।

बिजली गुल होने से परेशान महिलाओं ने भदऊं चुंगी रोड पर भी जाम लगाया। जिससे कैंट से मुगलसराय मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ।

बिजली नहीं होने से पानी की भी समस्या बनी हुई है। उत्तरी ककरमत्ता और लल्लापुरा क्षेत्र में लोगों ने कुएं को सहारा बनाया।

वहीं, बिजली ना रहने के कारण लोग स्नान करने तुलसी और अस्सी घाट पहुंचे।

मंडुवाडीह क्षेत्र में नीलम वाटिका में लोग इन्वर्टर से मोबाइल चार्ज करवा रहें हैं। शुल्क 10 रुपये प्रति घंटा लिया जा रहा है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.