मध्य प्रदेश के बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत

राष्ट्र चंडिका,बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार दोपहर एक ट्रेनर चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दो पायलट की मौत की खबर है। घटनास्थल से एक पायलट का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है।
हादसा बालाघाट जिले के किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ। बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था और उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह प्लेन पाडोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में संचालित फ्लाई स्कूल का ट्रेनी विमान था। जो अनियंत्रित होकर बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। प्लेन क्रैश होने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.